haridwar news दिनांक 13/7/ 2023 को अतिवृष्टि के कारण ग्राम कटार पुर के निवासी जयप्रकाश पुत्र फूल सिंह अपने मजदूरी कार्य करने उपरांत घर नहीं पहुंचने पर ग्राम वासियों के द्वारा उसको खोजा गया किंतु नहीं मिलने पर सूचना आपदा कंट्रोल रूम को दी गई जिस पर तहसील के द्वारा एवं एनडीआरएफ के द्वारा उक्त व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया गया किंतु सफलता नहीं मिली दिनांक 15/7/2023 को प्रातः 5:30 उक्त व्यक्ति का शव सड़क के किनारे गड्ढे में डूबा दिखाई दिया जिसका पुलिस के द्वारा विधिवत पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया दिनांक 21/7/ 23 को चौकी इंचार्ज फेरूपुर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट की छाया प्रति प्राप्त हुई जिसमें मृत्यु डूबने से होने की पुष्टि होने पर दैवी आपदा राहत कोष से ₹400000 की राहत धनराशि sdm हरिद्वार के निर्देश पर तहसीलदार द्वारा मृतक की पत्नी चंत्रवती को घर जाकर उपलब्ध करवायी गई
मृतक के चार बच्चे है व आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है …
परिवार को आश्वासन दिया गया कि पेंशन व अन्य सभी सहायता भी परिवार को उपलब्ध करवायी जायेगी व प्रशासन आप के साथ है