अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने वर्ल्ड कप में जीत की कामना के लिए किया दुग्धाभिषेक
हरिद्वार ।वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में भारत की जीत के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने चरण पादुका मंदिर परिसर स्थित मंशेश्वर महादेव का विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हुए दुग्धाभिषेक किया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में निश्चित ही भारत को जीत मिलेगी। इसके लिए विशेष रूप से श्री मंशेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की गई है। संत समाज का आशीर्वाद भारतीय क्रिकेट टीम के साथ है। वर्ल्ड कप में भारत की टीम सफलता प्राप्त करते हुए वर्ल्ड कप अवश्य जीतेगी।
इस मौके पर महंत रविपुरी, मुख्तियार रघुवन, एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आरके शर्मा, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार बत्रा, महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग,भोला शर्मा,राकेश गोयल, प्रतिक सूरी, सुंदर राठौर आदि मौजूद रहे।