HARIDWAR NEWS आज इ एम ए के सौजन्य से बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर मे राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर कैंसर जागरूकता एवं रोकथाम विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में वक्ताओं द्वारा कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने, कैंसर होने के कारणों, कैंसर के चिन्ह एवं लक्षणों तथा कैंसर की रोकथाम पर प्रकाश डाला गया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इ एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ के पी एस चौहान ने कहा
कि आधुनिक खानपान, गुटका, तम्बाकू, मद्यपान से कैंसर के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। शरीर की कौशिकाओं में अनियमितता इन्हीं कारणों से हो कर कैंसर का रुप ले लेती है। हमें अपनी जीवन शैली, खानपान में बदलाव तथा कैंसर उत्पन्न करने वाले कारकों के सेवन करने से परहेज़ करने होंगे तभी कैंसर से बचाव होगा।
आज समाज में फैल रही नशा वृत्ति एवं नशा भी कैंसर बनने का कारण बन रहा है।
इस अवसर पर डा बी बी कुमार, एम टी अंसारी, एस के अग्रवाल , ए पी अग्रवाल, विजय लक्ष्मी अलखानिया, ऋचा आर्य, संजय मेहता, मनोज पवार, कमलेश शर्मा, आदेश शर्मा, अशोक कुशवाहा, , शिवाकीं कल्याण, लक्ष्मी कुशवाहा, गुलाम साबिर, अर्सलान,भूरे खां,वसीम अहमद, राकेश कुमार, चांद उस्मान, मंजुला होलकर, हीना कुशवाहा, शमां परवीन आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।