क्राइमउत्तराखंडहरिद्वार

HARIDWAR NEWS हरकी पैडी क्षेत्र में चोरी की योजना बनाते 04 शातिर दबोचे

देश विदेश से आये श्रद्धालुओं के कीमती सामान पर हाथ साफ करने की बनाई थी योजना

 

 

कोतवाली नगर

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 24.10.2023 को हरकीपैडी क्षेत्र में आने वाले यात्रियों के कीमती सामान को चोरी करने की योजना बनाते 04शातिर चोरो कोई भी वारदात अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया।

हर की पैडी क्षेत्र से गिरफ्त में आए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उद्देश्य से रखे गए ब्लेड कटर बरामद किये।

चारों अभियुक्तों को धारा 401 भादवि में हिरासत पुलिस लेकर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त-
1-राहुल पुत्र महेश निवासी करावलनगर थाना करावल गली न0 02/09 अम्बिका विहार दिल्ली ।
2-पवन कुमार पुत्र राकेश निवासी म0न0 ए 106 अम्बिका विहार करावली नगर दिल्ली ।
3-गौरव पुत्र नरेन्द्र निवासी शिव विहार करावल नगर उत्तरी पूर्वी दिल्ली ।
4-राहुल पुत्र राजेश निवासी गली न0 02 सवारपुर कराववल दिल्ली ।

बरामदगी-
04 अदद ब्लैड कटर

पुलिस टीम-
1-अ0उ0नि0 राधाकृष्म रतूडी
2-कानि0855 खुशीराम
3-कानि0 1280 चेत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button