थाना भगवानपुर
दिनांक- 23/10/23 को वादी नीटू कुमार पुत्र श्री श्यामलाल निवासी मण्डावर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 19/10/23 को मेरी घर की अलमारी से अनीश व नईम द्वारा सोने के जैवरात व ₹15,000/- चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 749/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये, परिणाम स्वरूप दिनांक 24/10/23 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1-अनीश पुत्र कासम अली से चोरी किये गये एक पीली धातु की अंगुठी , व एक जोडी टोपस व ₹9500/- के चौली बाजार तिराह छापुर रोड के पास से धर दबोचा।
नाम पता अभियुक्त
1.अनीश पुत्र कासम अली निवासी ग्राम रहिमपुर थाना गंगनहर हरिद्वार।
2.नईम पुत्र अब्दुल मजिद निवासी ग्राम रहिमपुर थाना गंगनहर हरिद्वार।
बरामदगी-
1-पीली धातु की 01अंगुठी
2.एक जोडी टोप्स
3.₹ 9500/-
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 नवीन कुमार चौकी प्रभारी मण्डावर
2-का0 370 हिमांशु चौधरी
3-का0 1563 अनिल तोमर