हरिद्वार, 25 अक्तूबर। जगजीतपुर क्षेत्र की राजा गार्डन निवासी महिला पूनम चैहान ने कुछ लोगों द्वारा उनके मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर बेचने व बैंक से ऋण लेने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान पूनम चैहान ने कहा कि मकान उनके पति के नाम पर है। शादी के बाद 15 वर्षो से वे उसी मकान में रह रही हैं। उनकी दो बेटियां हैं। जिनकी पढ़ाई लिखाई और परवरिश के लिए वे दोनों पति पत्नि नौकरी करते हैं। लेकिन कुछ रिश्तेदार उनके मकान पर बैंक से लोन लेने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए उनकी गैरमौजूदगी में मकान की दो बार पैमाईश भी करा चुके हैं। जिसको लेकर वे मानसिक परेशानी से जूझ रही हैं। उन्हें जानमाल का खतरा भी बना हुआ है। पूनम चैहान ने जिला अधिकारी व एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द ही वे इस संबंध में उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगी।