उत्तराखंडहरिद्वार

सरकारी कार्य में बाधा डालना अभियुक्तों को पड़ा भारी,पढ़े पूरी खबर

 

*ढोल नगाड़े के साथ हरिद्वार पुलिस ने घर पर कुर्की नोटिस किया चस्पा*

*मीटर चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ की थी मारपीट*

 

 

*कोतवाली मंगलौर*

 

दिनांक 13.10.2023 को गुलशन बुलानी उपखंड अधिकारी लंढोरा हरिद्वार द्वारा ग्राम सिकंदरपुर मावाल में मीटर चेकिंग के दौरान चेकिंग टीम पर हमला/मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने व अभद्र व्यवहार करने के संबंध में नामजद अभियुक्तों सुकराम पाल पुत्र साहब सिंह, रॉकी पुत्र सहेंद्र व सहेंद्र पुत्र बलबीर के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर धारा 354, 323, 506, 427, 332, 353 आईपीसी दर्ज कराया गया।

मुकदमे में नामजद अभियुक्त बाद मुकदमे के अपने घर से लगातार फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया कि परंतु अभियुक्त गण लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व में माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किए गए परंतु अभियुक्त फिर भी लगातार फरार चल रहे हैं पुनः माननीय न्यायालय से आज दिनांक 19/ 10/2023 को उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायालय से कुर्की उद्घोषणा वारंट प्राप्त कर अभियुक्त के मसकन पर चश्पा एवम् नियम अनुसार ढोल नगाड़ों बजाकर मुनादी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button