haridwar news अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा अवैध खनन से भरी 04 टेक्टर ट्राली को सीज किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने दिये अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही के निर्देश
लक्सर पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है अवैध खनन तथा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही
कोतवाली लक्सर
SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
जिस पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु अलग-अलग टीमें गठित किए गई।
अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा अवैध खनन से भरी 04 टेक्टर ट्राली को सीज किया गया।
अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।
सीज वाहनों का विवरण
1- UK 17 D 7941 ट्रैक्टर मय ट्राली
2- UK 08 AX 7064 ट्रैक्टर मय ट्राली
3- UK 08 AY 0509 ट्रैक्टर मय ट्राली
4- UK 08 AX 6389 ट्रैक्टर मय ट्राली
पुलिस टीम
1- अमर चन्द शर्मा SHO लक्सर
2- यशवीर सिहं नेगी व0उ0नि0 लक्सर
3-उ0नि0 नरेन्द्र तोमर चौकी सुल्तानपुर
4- का0 मनदीप
5- का0 परवेज