Haridwar news रामानंद इंस्टीट्यूट के 20 शिक्षकों का दल मलेशिया से वापस आ गया है। ज्ञात है की दिनांक 20 सितम्बर को रामानंद के 20 शिक्षकों का एक दल मलेशिया रवाना हुआ था। रामानंद इंस्टीट्यूट के 20 शिक्षकों का ये दल फैकल्टी एनरिच्मेंट प्रोग्राम – 2023 के तहत मलेशिया गया था। रामानंद इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा की अगुआई में गए इस दल का मलेशिया से वापस आने पर संस्थान में भव्य स्वागत किया गया।
मलेशिया से वापिस आने पर रामानंद इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज ने निदेशक वैभव शर्मा एवं दल के अन्य सदस्यों को फैकल्टी एनरिच्मेंट प्रोग्राम के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बधाई दी। संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने बताया की दल के सभी सदस्यों ने मलेशिया की कुआला लुम्पुर स्थित यू सी एस आई विश्वविधालय का दौरा किया एवं वहां पर साझा सत्र में प्रतिभाग किया। रामानंद इंस्टीट्यूट एवं यू सी एस आई विश्वविधालय के प्रतिभागी सदस्यों में चर्चा का विषय यह रहा की किस प्रकार हम अपनी शिक्षा को वर्तमान में उद्योगों की बदलती आवश्यकता के अनुरूप कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत इस दल ने मलेशिया में विश्व प्रसिद्ध प्यूटर फैक्ट्री, बातू केव्स, पुर्तजया एवं अन्य स्थलों का भी भ्रमण करा। निदेशक वैभव शर्मा ने बताया की संस्थान भविष्य में भी शिक्षकों एवं सभी छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए इस प्रकार की गतिविधियाँ करता रहेगा।
मलेशिया जाने वाले शिक्षकों मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुम लता, सचिन, शिल्पा गिरी, दीपक, दिनेश, कविता, कीर्तिका, कनिष्का, श्वेता, संदीप, अमित, संजय, विश्वजीत, हिमांशु, रोहित, आशु एवं मंजीत हैं। इस मौके पर डॉ मयंक गुप्ता, आर ऐ शर्मा, प्रियंका, अश्वनी जगता, अंकित, विवेक, हिमानी, भाग्य लक्ष्मी, हिमांशु, सचिन, सुशिल, शिखा, नैना एवं अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।