उत्तराखंड

Haridwar news देर रात बेकरी की दुकान में लगी आग समय रहते पाया काबू, वक्त पर की गई कार्यवाही से टला बड़ा हादसा

Haridwar news देर रात कस्बा मंगलोर मुख्य बाजार निकट हनुमान चौक थाना क्षेत्र मंगलौर शिवानी कन्फेक्शनर बेकरी की दुकान में भयंकर आग लग गई। सूचना प्राप्त होने पर सर्वप्रथम फायर यूनिट मंगलौर मौके पर तत्काल पहुंची। आग अधिक होने के कारण फायर यूनिट रुड़की भी मौके पर पहुंची। दोनों फायर यूनिट द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से अथक प्रयास से एक्सटेंशन लेडर लगवाकर दूसरी मंजिल पर फैली आग को भी दीवार तोड़कर बुझाया गया गया। अंधेरा रात्रि होने के कारण एवं धुएं भरे वातावरण में कार्य करना बेहद कठिन था। घनी आबादी एवं मुख्य बाजार होने के कारण आग फैलने का काफी अधिक डर था लेकिन फायर यूनिट के बुलंद हौसलें, कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से बहुत बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। आग बुझने पर कस्बा वासियों ने भी राहत की सांस ली एवं फायर यूनिट एवं स्थानीय पुलिस की कार्यशैली की खुले मन से प्रशंसा की।

 

दुकान में रखा बेकरी का सामान बिजली उपकरण एवं दूसरी मंजिल में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया, आग से दीवारें भी काली पड़ गई हैं। दुकान स्वामी द्वारा आग से लाखों की क्षति होना बताया है। कुछ नगद धनराशि व जले हुए नोट भी बरामद हुए हैं। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना प्रतीत हो रहा है। दुकान स्वामी श्री नंदकिशोर पुत्र श्री ज्ञानचंद निवासी कस्बा मंगलौर थाना मंगलौर अपने परिजनों सहित स्वयं मौके पर मौजूद थे। कोतवाली मंगलोर से मौके पर पहुंचे फोर्स द्वारा भी मौके पर व्यवस्था बनाकर फायर टीम का सहयोग किया गया।

*टीम का विवरण-*

1- प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की अब्दुल जब्बार खान

2- लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा

3- चालक विपिन सिंह तोमर

4- चालक सुनील कुमार खन्ना

5- फायरमैन प्रमोद लाल

6- फायरमैन हरीश राणा

7- होमगार्ड मोहित राणा

*एफएस यूनिट थाना मंगलौर*

1 चालक जसवंत राणा

2 फायरमैन भूपेंद्र कुमार

3 फायरमैन अजय कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button