Haridwar news केन्द्र सरकार सारे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनाए रखने हेतु लगातार कार्य कर रही है और समय-समय पर विशेष कार्य योजना द्वारा सफाई के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है। इस वर्ष सरकार ने स्वच्छता पखवाड़े की थीम “स्वच्छता ही सेवा है और कचरा मुक्त भारत” रखी है। इसी तारतम्य में केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालय में भी स्वच्छता ही सेवा के उद्धेश्य को अपनाते हुए 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक ’’विशेष स्वच्छता पखवाड़ा’’ का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में 18 सितंबर 2023 को विद्यालय के वंदना सभागार में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं आचार्यों को ’’स्वच्छता शपथ’’ दिलाई साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को अपनी कक्षा और अपने घर पर स्वच्छता रखने का आव्हान किया।