Haridwar news: धर्मनगरी को न जाने किसकी नजर लग गई है। पिछले 24 घंटे से हर 12 घंटे में हत्या की एक वारदात की सूचना से पुलिस हलकान है। ताजा घटना ज्वालापुर में सामने आई है। यहां रेलवे अंडरपास और आर्य नगर चौक के बीच एक मजदूर का शव बरामद हुआ है। जिसका सिर कुचला हुआ है और शव खून से लथपथ है। पहले आशंका यह है कि रात में खाने-पीने के दौरान हुए झगड़े में किसी भारी चीज से युवक का सिर कुचलकर हत्या की गई या फिर सोते समय किसी भारी वाहन ने उसका सिर कुचला है। कुछ मजदूरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
———–
रोज लगती है मजदूरों की मंडी
Haridwar news ज्वालापुर में रेलवे अंडरपास के बीच रोज सुबह मजदूरों की मंडी लगती है। मंगलवार की सुबह लकड़ी की टाल के बाहर एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल और ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान कराने का प्रयास किया। मजदूर ने युवक के अलग-अलग नाम बताए। लेकिन उसके घर का भी पता नहीं चल पाया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिकायत करने का प्रयास किया जा रहा है। हर एंगल पर जांच चल रही है।