Haridwar news इ एम ए भारत के केंद्रीय कार्यालय तथा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर की नई शाखा अलीपुर में स्थापित की गई जिसका उदघाटन आज इ एम ए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक डॉ के पी एस चौहान, प्रदेश अध्यक्ष डा मुकेश चौहान तथा उत्तर प्रदेश राज्य प्रभारी डॉ एस के अग्रवाल , हिमाचल प्रदेश प्रभारी डॉ एस पी डोभाल, दिल्ली से पधारे राष्ट्रीय महासचिव डॉ एन एस ताकुली, राष्ट्रीय सचिव डॉ ओ पी शर्मा , कर्नाटक प्रभारी डॉ ए पी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
Haridwar news ग्रामीण अंचल की जनता में कैंसर को लेकर आयेगी जागरूकता तथा समय पर हो सकेगा इलाज। साथ ही ग्रामीण छात्रों को मिलेगा इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सक बनने का अवसर।
उक्त विचार आज उदघाटन अवसर पर डा चौहान ने व्यक्त किए। डॉ चौहान ने कहा कि आज देश में कैंसर रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाना एवं चिकित्सा करना ही आज स्थापित किए गए सैंटर का एकमात्र उद्देश्य है। डॉ चौहान ने बताया कि उक्त कैंसर रिसर्च सेंटर बायोम फार्मा छत्तीसगढ़ के कोलोबोरेशन से संचालित किया जा रहा है तथा
Haridwar news केंद्रीय परिषद आफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन नई दिल्ली द्वारा बी ई एम एस, अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा डी ई एम एस व ईस्ट वैस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ होलिसटिक हैल्थ साईंसिज यूं एस ए द्वारा संचालित होलिसटिक हैल्थ सांइसिज कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। समारोह में इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डॉ वी एल अलखानिया, डॉ एम एस कश्यप, डॉ नीलम भारती, डॉ संजय मेहता, डॉ सुरेंद्र गुज्जर, डॉ रासिद अब्बासी, डॉ कमलेश खंडूड़ी,सी पी रतूड़ी, डॉ वी के सैनी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा समारोह का संचालन केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी डॉ ऋचा आर्य ने प्रदेश सचिव डॉ एम टी अंसारी की संयोजकता में किया।
Haridwar news समारोह में महेंद्र सिंह, आदेश शर्मा, डॉ. सुखबीर दिवेदी, डॉ कैलाश बर्थवाल, डॉ. मनोज पवार, डॉ. बी बी कुमार, डॉ. अरसलान, डॉ. आफाक अली,डॉ. अशोक कुशवाहा, डॉ. अंशुल सागर, डॉ. सुरेंद्र पाल, डॉ. भूरे खान, डॉ. गोपी किसन, डॉ. हरबंस, डॉ. शाहिद खान, डॉ. सरवन कुमार, डॉ. अनिल कुमार भारद्वाज, डॉ.ज्ञानेश्वर शर्मा, डॉ चांद उस्मान, डॉ मिनाक्षी, मनवर जहां, डा सुरेंद्र कुमार, डॉ बिवस अधिकारी, डी सी चमोला, कुलदीप त्यागी, डॉ पूरण चन्द शास्त्री, डॉ उमेश भारद्वाज, समीर यादव, अब्दुल गफ्फुर शाहिद खान, मंजुला होल्कर, हिना कुशवाहा, लक्ष्मी कुशवाहा, शिवांकी कल्याण, विनित सहगल, सत्यवीर सिंह, अमरपाल सिंह, आदि शामिल रहे।