haridwar news मनसा देवी मंदिर पहुंचे सांसद, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने किया स्वागत
: उत्तराखंड दौरे पर पहुंची भारतीय रेल की स्थाई समिति
haridwar news भारतीय रेल स्थाई समिति के अध्यक्ष वह पूर्व कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में समिति सदस्य के तौर पर करीब 30 सांसद हरिद्वार पहुंचे। गंगा स्नान के बाद उन्होंने मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और मां का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने माता की चुनरी ओढ़ाकर सभी सांसदों का स्वागत किया। उत्तराखंड दौरे पर आई रेलवे की यह स्थाई समिति प्रदेश में तीन दिन रहेगी और विभिन क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए उत्तर पूर्व रेलवे के जीएम के साथ बैठक कर रेल योजनाओं की समीक्षा करेंगी।
haridwar news इस मौके पर समिति के चैयरमैन राधामोहन सिंह ने कहा कि वे जब कभी भी हरिद्वार आते हैं तो मां मनसा देवी के दर्शन जरूर करते है। आज भी वे रेलवे की स्थाई समिति के साथ हरिद्वार आये थे तो माँ मनसा देवी का आशीर्वाद लेने आए हैं। कहा कि फिलहाल समिति भ्रमण पर है और जो जो भी उन्हें अनियमिताएं दिख रही हैं। उनके बारे में अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। स्वागत कार्यक्रम के दौरान ट्रस्टी अनिल शर्मा और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।