Haridwar news उदयनिधि के बयान पर भड़के अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी
गृहमंत्री अमित शाह से की उदयनिधि पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग
Haridwar news तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने उधयानिधि स्टालिन को आड़े हाथों लेते हुए गृहमंत्री से उदयनिधि पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि जोभी सनातन का विरोध करता है, उसका नाश निश्चित है।
Haridwar news उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए इसे समाप्त करने की बात कही थी, जिससे धर्मनगरी हरिद्वार के संतों में खासा रोष है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जो भी सनातन का विरोध करता है वह गद्दार है और गद्दारी करने वाला मिट जाता है, उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जो भी धर्म या सनातन का विरोध करता है वो नष्ट हो गया, सनातन धर्म पर गलत बयानबाजी करने वाले ऐसे व्यक्ति पर धिक्कार है। ऐसे व्यक्ति का बहिष्कार किया जाना चाहिए, ऐसे लोग भारत मे विभाजन की स्थिति लाना चाहते है, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि वे केंद्र सरकार ऐसे गलत बयानबाजी करने वाले उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके पद से हटाने का काम करें।