Haridwar news डेटिंग एप के माध्यम से हुई मुलाकात के बाद बिहार के युवक से लूट करने के मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग के दो सदस्य अभी फरार है। एक पहले से जेल में बंद है।
आरोपियों के कब्जे से नकदी, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन बरामद हुए है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
Haridwar news एसपी रेलवे अजय गणपति कुंभार ने शनिवार को थाना जीआरपी कैंपस में पत्रकारों को बताया कि मई माह में बिहार का एक युवक इलाज कराने के लिए हरिद्वार आया था। इसी दौरान उसकी जान पहचान डेटिंग एप पर रविकांत निवासी हैदर नगर तितावी मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी रामधाम कालोनी रानीपुर से हुई। वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के दौरान युवक ने रविकांत से संपर्क साधा, जिसके बाद युवक उसे लेकर शंकराचार्य चौक के पास सुनसान स्थान पर पहुंचा। जहां पहले से ही मौजूद रविकांत के कुछ साथी उसे बैरागी कैंप में ले गए, जहां उसकी पिटाई करते हुए तीस हजार की रकम, गले की चेन, अंगूठी लूट ली।