क्राइमउत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar news हुडदंगियों के खिलाफ पुलिस टीम की कार्यवाही, शांतिभंग में 04 दबोचे

 

Haridwar news
Haridwar news

 

*1️⃣अवैध शस्त्र (चाकू)के साथ संदिग्ध को दौराने रात्रि चैकिंग दबोचा*

 

Haridwar news एक सितंबर को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की तलाश हेतु चलाए जा रही चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को चैक किया गया तो उक्त संदिग्ध के पास 01 अवैध चाकू बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर संदिग्ध के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*पकड़ा गया अभियुक्त*

1- फारूख पुत्र इस्माइल निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर

 

*बरामदगी*

01 नाजायज चाकू

 

*2️⃣शांति व्यवस्था भंग कर रहे 02 के खिलाफ 151 C.R.P.C. के तहत कार्यवाही*

दिनांक 01/09/2023 को आपस में लड़-झगड़ कर शांति भंग करने पर 02 व्यक्तियों का चालान अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी करते हुए दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार हिरासत में लिया गया।

 

*पकड़ा गया अभियुक्त*

1-उस्मान पुत्र सौराभ निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार

2-फुरकान पुत्र वहीद निवासी उपरोक्त

 

*थाना भगवानपुर*

 

*1️⃣अवैध चाकू के साथ संदिग्ध दबोचा, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज*

 

संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर पूर्णता अंकुश लगाए जाने हेतु गस्त कर रहे चेतक मोबाइल ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा अभियुक्त अजमल को संदिग्ध अवस्था में खानका रोड मक्खनपुर से अवैध चाकु के साथ दबोचा। संगीन घटना को अंजाम देने के फिराक में घुम रहे अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

 

*नाम पता अभियुक्त*

1- अजमल s/o नवाबअली निवासी ग्राम विक्रमबाग जिला सिरमौर हि0प्र0 हाल मोहनपूरा रुडकी

 

*बरामदगी*

01 चाकू

 

 

*2️⃣शान्ति व्यवस्था बाधित कर रहे 02 अभियुक्तों को लिया हिरासत में*

 

आज दिनांक 02/09/23 को कस्बा भगवानपुर पर दो व्यक्ति के आपस में लड़ाई झगड़ा करने तथा मारपीट पर उतारू होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पैसो के लेन देन को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे अतुल व हरीश को समझाया। काफी समझाने पर भी युवकों के मारपीट पर उतारू होने पर पुलिस टीम कोई चारा न देख दोनों को कारण गिरफ्तारी बताकर अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी हिरासत में लिया।

 

*नाम पता अभियुक्त-*

1-अतुल पुत्र बिशनलाल निवासी मातावाला बाग पुरानी तहसील रुडकी

2. हरीश पुत्र कर्म सिंह निवासी वेस्ट अम्बर तालाब रुडकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button