
संतों ने की एक बार ब्राह्मण को भी मुख्यमंत्री बनाने की माग सन्तों ने कहा की कई बार राजपूत बन चुका सीएम अब ब्राह्मण को बनाये सीएम,
स्वामी आनंद स्वरुप ने कहा कि मदन कौशिक पांचवी बार जीत कर आये है इसलिए उनके नाम पर होना चाहिए विचार,

धामी और मदन के नाम पर ही हो विचार ,धामी जी चुनाव हार गए इसलिए मदन के नाम पर हो विचार ,
आनन्द स्वरूप ने कहा कि यह भगवा होली है ,भगवाधारियों की होली है भगवा के लिए भगवा की होली है,भगवामय कर दिया है पूरा उत्तराखण्ड इसलिए भगवा होली मना रहे,
मदन कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का कोई दावेदार नही,जो तय होता है वह सामुहिक होता है नाम चलना चलाना तो यह सब कार्य मीडिया का है होली के बाद तय हो जाएगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा,