बोले, सभी स्कूलों में मन की बात कार्यक्रम रविवार को होने चाहिए, पीएम की बात से बढ़ेगा बच्चों का मनोबल
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के कार्यों और नेतृत्व क्षमता को सराहा
Haridwar news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 104 वें एपिसोड के लाइव प्रसारण देखने के बाद संतों ने भी पीएम की खूब सराहना की है। अखिल भारतीय खड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पीएम मोदी की मन की बात को सुनने के बाद उनकी सराहनीय बताया। साथ ही सभी स्कूलों में रविवार को इस कार्यक्रम का प्रसारण कर बच्चों को जानकारी देने के लिए प्रेरित किया। कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होंगी।
मन की बात कार्यक्रम के दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्षमता सराहनीय है। उनकी मन की बात कार्यक्रम से आमजन में आत्मविश्वास जगाने का प्रयास है। आज ये प्रयास बड़े आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने चंद्रयान-3 के ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इसरो को पूरी टीम को साधुवाद दिया। श्रीमान रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात में युवाओं की जमकर तारीफ की है। कहा कि जिस तरह से खेलकूद के क्षेत्र में युवा नाम रोशन कर रहे हैं। चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम ने भारत के खिलाड़ियों ने 26 मेडल जीते जिनमें से 11 स्वर्ण पदक थे। ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश का नेतृत्व होने का ही नतीजा है।
Haridwar news श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सभी स्कूलों में हर रविवार को बच्चों को अवश्य दिखाया जाना चाहिए। मन की बात कार्यक्रम से बेहद महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होने से ज्ञान बढ़ता है। श्रीमहंत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार हो रहा है। मन की बात कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने इसका जिक्र किया है। अब बहुत लोग संस्कृत भाषा सीख रहे हैं। 10 दिन के संस्कृत संभाषण और अलग अलग शहरों में तीन संस्कृत महाविद्यालय खोले जाने का कार्य बेहद ही सराहनीय और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में दूध के दूध भेजने के लिए रेलवे की ओर से ट्रक और ट्रैक की सुविधा शुरू करने का कार्य भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही सफल हो सका है। अब दूसरे राज्यों में दूध टैंकरों से भेजने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।