नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
haridwar news मुख्यमंत्रीउत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा रेगुलेटर पुल से बाइक से स्मैक तस्करी करते हुए 02 नशा तस्करों को 11 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मुबारिक पुत्र शाहिद निवासी ग्राम गढ थाना रानीपुर हरिद्वार
2- समीर पुत्र दिलशाद निवासी शक्तिनगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
बरामदगी-
१- अभियुक्त मुबारिक से 6.20 ग्राम स्मैक
२- अभियुक्त समीर से 6.80 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम-
1- नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक
2- उ0नि0 अर्जुन कुमार
3- का0 महेन्द्र तोमर
4- हे0का0 कुश कुमार, एडीटीएफ
5- हे0का0 देशराज, एडीटीएफ
6- का0 प्रमोद बिष्ट, एडीटीएफ
7- का0 रंगमोहन, एडीटीएफ