haridwar news माँ को लालच देकर अज्ञात महिला ने चोरी किया 07 माह का बच्चा
घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने गठित की विभिन्न पुलिस टीमें, खुद कर रहे मॉनिटरिंग
आरोपी को तलाशने मैन्युअल पुलिसिंग के अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि स्थानों के खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे
बच्चा चोरी की एक और वारदात सामने आयी है, हमारी प्रायोरिटी बच्चे को शीघ्र एवं सकुशल बरामद करना है – एसएसपी
कोतवाली शहर
haridwar news चण्डीघाट निवासी महिला मंजू ने शिकायत देकर बताया कि कल दोपहर भीख मांगते वक्त एक अज्ञात महिला ने उसे 40 रू0 देकर आटा लेने के लिए भेजा। वापस लौटने पर पता चला कि अज्ञात महिला उसके 07 माह के बच्चे को चुराकर ले गई है। काफी तलाशने के बाद भी अज्ञात महिला व बच्चे का पता न चलने पर पीड़िता ने हरिद्वार पुलिस से सम्पर्क कर मदद की गुहार लगाई।
शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु0अ0स0 549/23 धारा 363भादवि बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।
haridwar news प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा बच्चे की जल्द तलाश हेतु विभिन्न पुलिस टीमें गठित की गई हैं। मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखा जा रहा है साथ ही घटनास्थल के आसपास एवं बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगालते हुए हर संभावित एंगल से बच्चे की तलाश की जा रही है।
अगर आपको भी इस संदर्भ में कोई जानकारी है तो आप हरिद्वार पुलिस को सूचना दे सकते हैं। आपका नाम गुप्त रखा जाएगा।