
हरिद्वार, 15 जनवरी। उत्तरी हरिद्वार स्थित विशुद्ध आश्रम में दयानंद व्यापार मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के महामंत्री राजीव भट्ट के संयोजन में आयोजित इस आयोजन में नगर के विभिन्न प्रमुख व्यापारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “मकर संक्रांति का पर्व सिर्फ एक धार्मिक अवसर नहीं, बल्कि यह समाज में भाईचारे और एकता का प्रतीक है। इस आयोजन से व्यापारियों और समाज के अन्य वर्गों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का अवसर मिलता है।” उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और हमारे पारंपरिक मूल्यों को सहेजने में मदद करते हैं।
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने भी आयोजन की सराहना की और कहा, “हमारे समाज में इस प्रकार के सामूहिक आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। मकर संक्रांति जैसे पर्व पर इस प्रकार के आयोजन से हम सभी को एक साथ आने और एक दूसरे के साथ जुड़ने का मौका मिलता है।”
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष संजीव नैय्यर ने कहा, “इस आयोजन से व्यापारियों को एक मंच पर आने का अवसर मिलता है, जिससे व्यापारिक रिश्तों में मजबूती आती है। इसके साथ ही यह आयोजन व्यापारियों को सामाजिक जिम्मेदारियों का एहसास भी कराता है।”
शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर ने कहा, “मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर इस आयोजन का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। यह आयोजन न केवल व्यापारियों के बीच रिश्तों को मजबूत करता है, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।”
व्यापार मंडल के महामंत्री राजीव भट्ट ने इस अवसर पर सभी आगंतुकों का स्वागत किया और उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा, “हमारे व्यापार मंडल का उद्देश्य हमेशा से समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना है। मकर संक्रांति के इस आयोजन में हमें एकजुट होकर समाज के हर वर्ग को जोड़ने का अवसर मिलता है।”
इस आयोजन में व्यापारियों और समाजसेवियों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पावन अवसर पर एक दूसरे को खिचड़ी खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी नेता विनोद मिश्रा,संजीव शर्मा,महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी,बृजभूषण विद्यार्थी,मनोज महंत,डॉक्टर प्रेम प्रकाश,सूरज शर्मा,आकाश भाटी,दीपक उप्रेती,अनिल मिश्रा,अमित शर्मा,सोनू शर्मा,अमित कोहली,जोगिंदर सिंह, बलकेश राजोरिया,सुनील प्रजापति,अमित कोहली,विकास कोहली,अजय वाधवा ,आशीष अग्रवाल,विवेक उनियाल,वीपी भट्ट,पहाड़ी महासभा अध्यक्ष तरुण ब्यास, हरीश बादुला आदि मौजूद रहे।