Haridwar news कलियर थाना पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग दिनांक 09.08.2023 को सट्टे की खाईबाडी करते हुए अभियुक्त अजहर को कलियर क्षेत्र के रैन बसेरा के सामने से सट्टा सामग्री व ₹1350/- नगदी के साथ दबोचकर थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0 308/23 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज ही
न्यायालय पेश किया जायेगा।
अभियुक्त
अजहर पुत्र यामीन निवासी वार्ड न0-01 पिरान कलियर
*बरामदगी का विवरण-*
1. सट्टा सामग्री, नगद ₹1350/-
पुलिस टीम में भीम दत्त, जमशेद शामिल रहे।