घर में घुसकर मारपीट व गालीगलोज के लगे थे आरोप
दौराने विवेचना मुकदमे में धारा 307, 506 आईपीसी की हुई थी बढ़ोतरी
Haridwar news 7 अप्रैल 23 को नया गांव देवपुरा ज्वालापुर निवासी आकाश सैनी ने घर में घुसकर मारपीट गली क्लोज करने के संबंध में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 307, 506 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा नया गांव देवपुरा से 03 अभियुक्तों को दबोचा गया।
Haridwar news गिरफ्तार अभियुक्त,रूपेश पुत्र बाबूराम निवासी नयागांव देवीपुरा ज्वालापुर, प्रणव कुमार पुत्र रूपेश कुमार निवासी उपरोक्त, प्रशांत कुमार निवासी उपरोक्त को पुलिस ने भेजा जेल।
पुलिस टीम में वजिंद्र नेगी,हिमेश चंद, कर्म सिंह,रणवीर सिंह शामिल रहे।