*बातों में फंसाकर अवैध संबंध बनाने के हैं आरोप*
हरिद्वार/विजय सुब्रह्मण्यम
23 अक्टूबर को कोतवाली रानीपुर पर एक युवती द्वारा सूचना दी गई कि रोहित गोस्वामी नामक युवक से उसकी डेढ वर्ष पहले जान पहचान हुई। उक्त युवक ने खुद को अविवाहित बताकर पीड़िता को अपने झांसे में लिया और शादी करने का प्रलोभन देकर होटल में कई बार अवैध शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।
पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर में तत्काल मु0अ0सं0 434/24 धारा 376(2)(एन),504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया।
तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश देने के बाद आरोपी के पकड़ से बाहर होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपी पर ₹5000 का ईनाम घोषित किया गया। लगातार प्रयास के बाद रानीपुर पुलिस टीम ने कल दिनांक 24.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को टिबडी फाटक रानीपुर क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*नाम पता आरोपित-*
रोहित गोस्वामी पुत्र पप्पू गोस्वामी नि0 कांगडा मन्दिर निकट हरकी पैडी हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी,SI प्रियंका इजराल,का0 उदय नेगी ,का0 सुनील तोमर