(हरिद्वार,संदीप शर्मा)
हरिद्वार। हरिद्वार वन विभाग की टीम ने दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से बेशकीमती सागौन की लकड़ी भी बरामद हुई है। इन तस्करों ने बीती रात हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र स्थित एक प्लाट से सागौन के 5 हरे भरे पेड़ों को काटा था। लकड़ी को ठिकाने लगाने से पहले ही वन विभाग की टीम ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल इस मामले में एक तस्कर फरार बताया जा रहा है।
दरअसल वन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार जिले में कई वन तस्कर सक्रिय है, जो रात के अंधेरे में हरे भरे पेडों का अवैध कटान कर रहे है। वन विभाग की टीम ने इन तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया हुआ था। बीती रात सागौन के पेडों का कटान करने के बाद कुछ तस्कर लकड़ी को ठिकाने लगाने वाले ही थे कि वन विभाग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से सागौन की लकड़ी की 16 डाट बरामद हुई है। हरिद्वार रेंज अधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में फरार तीसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा हैं।