
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के द्वारिका विहार फेस 3 निवासी वंशिका की मौत के खबर सुनते ही पिता
परिवार समेत देहरादून निकल गए। राकेश बंसल के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ था। घर के अंदर की लाइटें भी बंद थी। वंशिका उनके दूसरे नंबर की बेटी थी। राकेश बंसल ने कॉलेज प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।
कनखल के द्वारिका विहार फेस 3 निवासी राकेश बंसल न्यू हरिद्वार कालोनी में अपनी बेटी वंशिका के नाम से ही कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं। वह डिस्टेंस के कोर्स कराते हैं। राकेश बंसल की बड़ी बेटी हरिद्वार में ही बीएड की पढ़ाई करती है। जबकि दूसरे नंबर की वंशिका देहरादून के सिर्द्धाथ कालेज से लॉ कर रही थी।
राकेश बंसल को जैसे ही बेटी वंशिका के साथ हुई घटना का पता चला तो वह तुंरत ही देहरादून के लिए परिवार समेत निकल गए। घटना के बाद राकेश बंसल के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ था। घर के बाहर व भीतर की लाइट भी बंद थी। राकेश बंसल ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी पिछले साल ही लॉ करने के लिए देहरादून गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को आरोपी परेशान कर रहा था। इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग न करने का भी आरोप लगाया। राकेश बंसल ने स्थानीय पुलिस पर भी आरोप लगाए।