अच्छी खबर:नीरज और वंदना नाम के हर व्यक्ति कर सकेंगे उड़न खटोला में निःशुल्क यात्रा, उषा ब्रेको ने की घोषणा
हरिद्वार । उषा ब्रेको कंपनी ने टोक्यो ओलंपिक में मैडल जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और वंदना कटारिया का अलग ही अंदाज में सम्मान किया है। उषा ब्रेको कंपनी चंडी देवी पर उड़न खटोला संचालित करती है। कंपनी ने निर्णय लिया है कि जिस किसी का भी नाम वंदना और नीरज होगा उसे निःशुल्क उड़न खटोले का टिकट दिया जायेग। घोषणा के अनुसार 11 अगस्त से यह स्कीम लागू होगी और 22 अगस्त तक चलेगी। उषा ब्रेको कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख मनोज डोभाल ने इसकी जानकारी दी है। मनोज डोभाल का कहना है कि ओलंपिक खेलों में मैडल जीतकर वंदना और नीरज ने देश का नाम पूरी दुनिया मे रोशन किया है। इन खिलाड़ियों के सम्मान में उषा ब्रेको कंपनी ने एक नई पहल की है जिसके अनुसार 11 से 22 अगस्त तक वन्दन और नीरज नाम के युवक युवतियों को निशुल्क उड़न खटोले का टिकट देकर माँ चंडी देवी के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए केवल इन नाम वाले लोगो को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। आधार कार्ड देखकर निःशुल्क यात्रा करने का अवसर सभी को मिलेगा।