अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतनाम ने बड़े अखाड़े पहुंच लिया आशीर्वाद:देखे वीडियो
: कोठारी महंत दामोदर दास के साथ हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन
हरिद्वार।
एनबीए में चयनित होने वाले पहले भारतीय बास्केट बॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भामरा कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में पहुंचे। यहां संतों से से आशीर्वाद लिया। इसके बाद हर की पैड़ी पर गंगा पूजन कर देश की खुशहाली की मां गंगा से प्रार्थना की। हाथ उठाकर गंगा स्वच्छता की शपथ भी ली।
पंजाब के जिला भटिंडा निवासी सात फुट 2 इंच लंबे अंतरराष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह शनिवार की शाम को
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन कनखल में पहुंचकर कोठारी महंत दामोदर दास महाराज से आशीर्वाद लिया। उनके साथ पंजाब के मोड नब्बा जिला बरनाला निवासी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जगजीत सिंह जग्गी व गिन्नी दबा मंडी वाले भी पहुंचे। अखाड़े में पहुंचने पर संत और स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद कोठारी महंत के साथ हरकी पैड़ी पर पहुंचे। जहां उन्होंने कोठारी मेहनत के साथ गंगा पूजन कर मां गंगा का आशीर्वाद लेते हुए देश में सुख शांति और साली की कामना की। कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि सतनाम सिंह जैसे खिलाड़ी ने भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत प्रतिभाएं हैं। ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए। कोठारी महंत ने बताया कि 2015 में एनबीए में चयनित होकर भारतीय खिलाड़ी सतनाम सिंह ने इतिहास रचा था। सतनाम एशियाई चैंपियनशिप 2018, राष्ट्रमंडल खेलों और 2019 विश्व कप क्वालीफायर जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कहा कि 2015 में जब एनबीए की टीम डलास मेवरिक्स के लिए चुने गए तो वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी बने थे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सतनाम सिंह ने कहा कि युवाओं को किसी भी लक्ष्य को तय करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सख्त आवश्यकता है। किसी भी खेल में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष के साथ ही कड़ी मेहनत जरूरी है। उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से वह फिर से भारत का नाम विश्व में रोशन करने के लिए परिश्रम करेंगे। उन्होंने बताया कि हरिद्वार आकर उन्होंने संतो के साथ ही मां गंगा का आशीर्वाद लिया। पहली बार हरिद्वार आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है। स्वागत करने वालों में सोहनलाल एडवोकेट, सौरभ, पूर्व पार्षद भूपेंद्र कुमार, शिवम चौहान, जगतराम, जेपी सिंह, अमन चौहान, वैष्णवी सिंह आदि शामिल रहे।