

21 जून को ऐतिहासिक व भव्य योग दिवस मनाया जाएगा: तन्मय वशिष्ठ

हरीद्वार में हरकी पैड़ी मालवीय दीप पर श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित मां गंगा के अवतरण दिवस पर बनाए जा रहे गंगा महोत्सव आज विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर आरती के उपरांत भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी व निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी द्वारा किया गया।

इस दौरान कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों से हर की पौड़ी पर समां बांधते हुए अपने भजनों से सबको मंत्रमुग्ध किया इस दौरान कन्हैया मित्तल ने गणेश वंदना से शुरुआत करते हुए जो राम को लाए हैं हम उनको लाए हैं भजन और मां गंगा पर बनाया हुआ अपना गीत गुनगुनाया कन्हैया मित्तल ने इस दौरान कहा कि उन्होंने मां गंगा पर पहली बार कोई गीत बनाया है जिसमें उनके मां गंगा के प्रति भाव जुड़े हुए हैं जिसको पहली बार उन्होंने हर की पौड़ी पर चल रही भजन संध्या में सुनाया है

इस दौरान गंगा सभा के श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट ने कहा कि हमने पहली बार मां गंगा के अवतरण दिवस को गंगा महोत्सव के रूप में मनाया है जो कि तीन दिवसीय कार्यक्रम था जिसकी शुरुआत सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई आज भजन गायक कन्हैया मित्तल अपने भजनों से हर की पौड़ी पर समा बांधा हुआ है जिसे सब पसंद कर रहे हैं आने वाले समय में इस कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया जाएगा और हर की पौड़ी पर कई विश्व प्रसिद्ध गायकों को बुलाया जाएगा इसी के साथ निभाना मुन्ने बच्चे ने कहा कि आने वाले 21 जून को पौड़ी पर भव्य योग दिवस के रूप में मनाया जायेगा जो कि ऐतिहासिक होगा।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और धर्म नगरी में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए आज विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर इस भजन संध्या का आयोजन होने से पूरे देश में एक संदेश गया है जिससे हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा साथ ही आयोजकों को साधुवाद देते हुए रविंद्र पुरी ने कहा कि श्री गंगा सभा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम कराती रहे मैं इसकी कामना करता हूं
श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार,अध्यक्ष प्रदीप झा,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ
नितिन खेड़ेवाले , सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्जवल पंडित, मधुर मोहन शर्मा, अनुज प्रधान, नितिन गौतम, अमित शास्त्री, विभोर राजीव झा, अमित गौतम, शैलेश मोहन, देवेंद्र पटवर, तमाम गंगा सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे