
हरिद्वार में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के स्नान पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पिछले सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व से सबक लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा पुख्ता की गई है। पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 16 जोन और 37 सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

गुरुवार को गंगा दशहरा, शुक्रवार को निर्जला एकादशी लगातार दो स्नान पर्वों पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। बीते सोमवती अमावस्या स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ से सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई थी। इसलिए लगातार दो स्नान पर्व सकुशल संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। हरिद्वार स्थित ऋषिकुल महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में स्नान पर्व के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

सनातन धर्म में मां गंगा को साक्षात मोक्षदायिनी और पाप नाशिनी माना जाता है। इसमें लोगो का असीम विश्वास और श्रद्धा है। यही कारण कारण है कि हर स्नान पर पर्व दूर दूर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचते। हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओ की संख्या क्यों बढ़ती जा रही है, आप भी सुनिए
लगातार दो स्नान पर्व और वीकेंड को देखते हुए आगामी चार दिन धर्मनगरी हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ने वाली है। पिछले स्नान पर्व को देखते हुए दोनो स्नान पर्वों को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।