उत्तराखंडहरिद्वार

डीएम और शिवालिक पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष को किया सम्मानित, पढ़िए पूरी खबर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपनी श्रेणी में नॉर्थ जोन में 1st प्रथम लाने पर जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा आज एक सम्मान प्रेरणा कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक के रूप में बोलते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि उत्तराखंड के लिए पुरस्कार प्राप्त कर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका ने एक उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

जिलाधिकारी ने कहा नगरपालिका निश्चित ही अपने कार्यों को विशेषतय: स्वच्छता के क्षेत्र में 2022 में इससे भी बड़ा पुरस्कार प्राप्त करेंगी। उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान इस पुरस्कार से शेष नगर पालिकाएं भी प्रेरणा लेंगी जिससे पूरे प्रदेश में हम स्वच्छता के मामले में श्रेष्ठ स्तर पर पहुंचेंगे। जिलाधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व उनकी पूरी टीम को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए सभी का अभिनंदन किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने “स्वच्छता” व “राम राज्य” की अवधारणा को अपने हृदय के सबसे करीब रखा था और उनके इन दोनों सपनो का पूरा करने का कार्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने हाथ में झाड़ू उठा कर स्वच्छता का जो संदेश पूरे देश को दिया उसी का परिणाम है कि 7 सालों में देश की स्थिति मे अमूल चूल परिवर्तन आया है। युगपुरुष मोदी हमारे रोल मॉडल है, और उनके स्वच्छ भारत के अभियान को हम अपने क्षेत्र में धरातल पर उतारेंगे। राजीव शर्मा ने कहा कि देश में मोदी जी व प्रदेश में धामी की जितनी भी जनहित की योजनाएं हैं टीम नगर पालिका उनके क्रियान्वयन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देगी।
कोर कॉलेज के चेयरमैन जे०सी० जैन, सिडकुल एसोसियेशन के हिमेश कपूर, समाजसेवी प्रदीप शर्मा, अवनीश मिश्रा, संजीव गुप्ता, I.T.C के महाप्रबंधक अल्ताफ हुसैन, उद्योगपति मनोज गौतम व अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने नगरपालिका के स्वच्छता मित्रों को First Aid Kit तथा वर्दी प्रदान की। नगर पालिका के लिए सफाई जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्वच्छता दूतों संजीव गुप्ता, धर्मेंद्र विश्नोई, रीना तोमर, कैलाश भंडारी, अरूण पंडित, अंशुल शर्मा, साहिब वालिया, त्रिभुवन नारायण,अजय सिंह, पवन कुमार आईटीसी तथा श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर पंजाबी महासभा के हिमेश कपूर , प्रवीण कुमार, रवि धींगडा, अजय अरोड़ा, क्षत्रिय महासभा के भारत भूषण चौहान, राकेश चौहान, पंकज चौहान, हरिओम चौहान, पूर्वांचल महासभा के विनोद कुमार त्रिपाठी, राज तिवारी, ज्ञान प्रकाश पांडे, मनोज शुक्ला, पर्वतीय महासभा के महावीर गुसाईं, दीपक नौटियाल, ब्राह्मण महासभा के श्री पदम प्रकाश, अवनीश मिश्र ,पंकज शर्मा, संजय शर्मा, मनोज गौतम ,जेपी जुयाल, सीनियर सिटीजन फोरम के सर्वेश गुप्ता ,धस्माना जी, विवेकानंद विचार मंच शीशपाल भनोट,नीता नैयर,शिव मंदिर समिति शिवालिक नगर के शशि भूषण पांडे, आर बी एस कुशवाह, वृंदावन बिहारी, सुरेश्वरी देवी मंदिर समिति के आशीष मारवाड़ी, पंडित त्रिलोकचंद शास्त्री , टीहरी विस्थापित जन कल्याण समिति के रितेश गोड, नितिन कुमार ,जसवंत बिष्ट ,कैलाश भंडारी, शिवालिक नगर व्यापार मंडल के धर्मेंद्र विश्नोई, अमित भट्ट, अरुण पंडित, संगम ट्रस्ट के मनोज शुक्ला, रवि मिश्रा ,मनोज मिश्रा, भाजयुमो शिवालिक नगर के गौरव रौतेला, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, देव विख्यात भाटी , ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट के कमल शर्मा, संजय चौधरी, राजेश बालियान आदि लोगों ने स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र देकर नगर पालिका अध्यक्ष और जिला अधिकारी को सम्मानित किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक हरबंस कपूर जी के निधन के चलते सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर पूरा कार्यक्रम अत्यंत सादगी के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम के उपरांत में सभी लोगों ने श्री हरबंस कपूर की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान, सभासद रीना तोमर , बबीता चौधरी , सुमन शर्मा , पंकज चौहान , हरिओम , अरुणा, देवी ,मोनिका ,राधेश्याम , अंकुर, रविंदर उनियाल , सुभाष गुर्जर , पवन शर्मा , राजेश वालिया, सुधांशु शेकर ,विशाल सिंह , आर एस रावत , राखी सजवान, दीपा जोशी, राखी नौटियाल, टीना कोटनाला, दुर्गेश, प्रतिभा बहुगुणा , राजकुमार , प्रेम लाल , कुशाल सिंह , विशाल पंवार , रितिक कश्यप , पूनम चौहान , जसवंत बिष्ट , रितेश गौड़ , प्रहलाद , प्रेम सिंह नेगी , एसपी भोतियाल , कुँवर सिंह , सतेंद्र पंवार , सुनील गुप्ता , अमरनाथ , अभिनव , प्रदीप , मुकेश , सूरत भंडारी , खेमचंद , आलोक , अवधेश राय, अर्जुन चौहान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button