
हरिद्वार। निर्मला छावनी कालोनी में गुरुद्वारे में घुसकर
गुल्लक में से दान की रकम चोरी कर ली गई। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की
वारदात कैद हुई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। क्षेत्र की
निर्मला छावनी में बने गुरुद्वारे के प्रबंधक मनजीत सिंह ने पुलिस को
सूचना दी कि गुरुद्वारे में चोरी की घटना केा अंजाम दिया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। सीसीटीवी
कैमरे की फुटेज देखी तब सामने आया कि चोर गुरुद्वारे के पिछले हिस्से से
अंदर घुसा था।
फिर उसने गुल्लक का ताला तोड़कर अंदर रखे नोट तबले के कवर में भर लिया,
फिर वह चलता बना। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपी की
तलाश कर रहे है। इस संबंध में चेारी कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।