हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में आज ‘‘फ्रोलिक-दीपावली फैस्ट-2022‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी, वाईस चेयरमैन श्री अमित चौधरी व डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।
छात्रों ने वभिन्न प्रकार के व्यंजन गोलगप्पे, चाट, मोमोज, भेलपूरी, फ्रुट चॉट, मिठाई आदि के स्टॉल लगाये। छात्रों द्वारा बहुत ही आकर्षक हैण्डीक्राफट का सामान व पैन्टिंग बेचने के स्टॉल लगाये, जहॉ पर सभी ने जमकर खरीदारी की।
संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने बताया कि आज विभिन्न प्रतियोगिताओं क्रमशः दिया मेकिंग, नेल आर्ट, मेहंदी, क्विज, रंगोली का आयोजन हुआ। जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा दिया मेकिंग प्रतियोगिता में सुहानी, नेल आर्ट प्रतियोगिता में वंशिका, मेहंदी प्रतियोगिता में दिव्यांशी, विनिंग थ्रिलि प्रतियोगिता में मोहित, सुहेल, शुभम, क्विज प्रतियोगिता में दिव्यांश एवं चिन्मय, रंगोली प्रतियोगिता में प्रकृति, वंशिका, सोनी व फूल स्टॉल में उदित, हिमांशु, प्रवीन व अनुराग, स्माईल लाउण्ज में मदीहा जैदी, अंजली, शिखा व प्राची, हैण्डीक्राफ्ट में वाणी व जाहन्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने इस अवसर पर सभी को दीपावली की शुभकांमनायें दी और बताया कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश का और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है, साथ ही उन्होनें सभी स्टॉफगण को सफल आयोजन के लिये बधाई दी।
इस आयोजन में डा0 तृप्ति अग्रवाल, उमराव सिंह, डा0 शिवानी, डा0 सुशील, रितु मोदी, ललित जोशी, दीपशिखा बोहरा, तारा सिंह, रश्मि सक्सेना, आरती जायरा, शुभम शर्मा, नेहा टॉक, राहुल शर्मा, तारा सिंह, यश, डा0 वर्षा, शिल्पी भाटिया, प्रियंका गोस्वामी व छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।