हरिद्वार 21 अक्टूबर । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमंेट एण्ड टैक्नोलॉजी में दो दिवसीय दीपावली फैस्ट का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख संस्थान के महानिदेशक प्रो0 एस0सी0 धमीजा, निदेशक डॉ0 जयक्ष्मी, प्रधानाचार्य अशोक गोतम, डॉ0 राहुल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रथम दिन दीया डेकोरेशन, कोलाज मेंकिंग, पोस्टर मेंकिग, मेंहदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ जिनकी निर्णायक की भूमिका में मिस प्रज्ञा, अभिलाषा, प्रशांत, कृति, वर्षा वर्मा आदि द्वारा निभाया गया। द्वितीय दिन रंगोली कम्पीटिशन, गायन, डांस, पोयम, आदि का आयोजन हुआ जिनकी निर्णायक की भूमिका में ऋचा ओहरी, दीप्ती चौहान, उमेश कुमार ने किया।
रंगोली मंे अक्षिता, अकाक्षा, शिविका, खुशी ने प्रथम शगुन, रिया, प्रीती, उवर्शी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दीया मेंकिंग में अनुराग कटारिया, अक्षिका सैनी प्रथम तेजस्वी, लोकिश, रिया, आंचल, राहुल द्वितीय रहें, वेस्ट मेटेरियल बनाने मंे जानकी, नाजिया, प्रथम एवं आदित्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी में रितिका प्रथम एवं दिव्यांशी, महिमा द्वितीय रहें, मॉडल मंेकिग में शिवा, प्रिया, प्रीती, शगुन, काजल, छाया, हरिश, हिमांशु प्रथम एवं मुकल, अनुशका, तुषार, अंशिका, साक्षी, सूरज, आयुष द्वितीय रहें। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर जयलक्ष्मी, रजिस्ट्रार, अनुराग गुप्ता, डॉ0 राहुल मोर्य, कृति, मितंाशी, देवेन्द्र कुमार, अंजुम, धरनीधर वाग्ले, वर्षा रानी, वर्षा वर्मा, उमेश कुमार, दीप्ती चौहान, ज्योति सिंह उपस्थित रहें।