
Haridwar एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में ‘दिवाली कार्निवल-2025‘ का आयोजन क्लचरल क्लब के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी, वाईस चेयरमैन अमित चौधरी व प्राचार्या डा0 तृप्ति अग्रवाल द्वारा किया गया। कॉलेज प्रांगण को रंग बिरंगो लाईटों, फूलों, दीयो और रंगोलियों से सजाया गया।
छात्रों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन गोलगप्पे, चाट, शेक, जूस, मोमोज, भेलपूरी, फ्रुट चॉट, मिठाई, ढोकला आदि के स्टॉल लगाये। छात्रों द्वारा बहुत ही आकर्षक हैण्डीक्राफट का सामान व पैन्टिंग आदि के स्टॉल लगाये, जहॉ पर सभी ने जमकर खरीदारी की। छात्राओं ने सेल्फी प्वाइण्ट पर सैल्फी ली। दीवाली कार्निवाल में रंगोली, फूड फिएस्ट आदि प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के अन्य क्लबों द्वारा स्टॉल डेकोरेशन, दीयों की सजावट आदि के कार्यक्रम रखे गये।
रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न पाठ्यक्रमों के 10 ग्रुपो के छात्रों ने इसमें प्रतिभाग किया। बहुत ही सुन्दर व उत्कृष्ट रंगोली तैयार की गयी जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा स्वास्तिक क्रिएशन ग्रुप के सारिका, एलिएम जॉर्ज को प्रथम स्थान, रंग बहार ग्रुप के वर्षा एवं प्रीती ग्रुप को द्वितीय स्थान एवं सांस्कृतिक शेड्स ग्रुप के आरूषि व मानसी को तृतीय स्थान से नवाजा गया।
फूड स्टॉल प्रतियोगिता में अनीषा, गार्गी के पॉव भाजी स्टॉल को प्रथम, ऐश्वर्या, शिवांग के शेक्स स्टॅाल को द्वितीय एवं दिव्या, उज्जवल के अप्पे/सैडंविच स्टॉल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आर्ट गैलरी में प्रथम स्थान सान्या शर्मा व द्वितीय स्थान काजल व सलोनी को प्राप्त हुआ। रैम्प वॉक प्रतियोगिता में आरजू प्रथम, ममता द्वितीय व अन्नया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
संस्थान के क्लबों में रिसर्च एवं डैवलपमैन्ट क्लब को प्रथम व टैक्नोमाईन्ड को द्वितीय व स्पोर्टस क्लब ने तृतीय स्थान हासिल किया। डांस प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम व मन्नु ने द्वितीय व कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लक्की ड्र्ा में भाग्यशाली विजेताओं में प्रथम पुरूस्कार जूसर मिक्सर ग्राइण्डर प्रिंस रावत ने जीता, द्वितीय पुरूस्कार इंडक्शन कशिश व दिव्यांश ने जीता, तृतीय पुरूस्कार इलैक्ट्र्कि गीजर रसिका, अंकुर, आयूष ने जीता, संतावना पुरूस्कार इलैक्ट्र्कि प्रैस मन चौहान, सृष्टि, अनमोल, पिं्रस, शुभम, रिया ,शिवांग ने जीता।
कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने इस अवसर पर सभी को दीपावली की शुभकांमनायें दी और कहा कि यह पर्व केवल रोशनी का ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक एकता व सकारात्मक उर्जा का प्रतीक है, साथ ही उन्होनें सभी फैकल्टी एवं स्टॉफ को सफल आयोजन के लिये बधाई दी।
क्रार्यक्रम कॉलेज के ‘कल्चरल क्लब‘ द्वारा आयोजक टीम में समन्वयक रितु मोदी, वन्दना, मनीष, वैष्णवी एवं कशिश, दिव्यांश, एंश्वर्य, शिवांग व प्रतीक शामिल थे। इस आयोजन में उमराव सिंह, ललित जोशी दीपशिखा बोहरा, डा0 पूजा मिश्रा, मिनाक्षी सिंघल, अकांक्षा, पूजा, सुनीति त्यागी, सपना सकलानी, नुपुर शर्मा, साक्षी, गौरव,, डा0 निधी वर्मा, डा0 निधी जोशी, राहुल शर्मा, अशांेक कुमार, दीपाली अग्रवाल, डा0 राहुल, राजा मनीष व छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।