उत्तराखंडहरिद्वार

टमाटर के बढ़ते दामों पर लाल हुए कांग्रेसी,केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन`

महंगाई पर रोक लगाए सरकार-अंकित चौहान

 

आम आदमी की पहुंच से बाहर होते टमाटर व अन्य खाद्य पदार्थो के दामों को लेकर ज्वालापुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अंकित चैहान के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने जुमा मस्जिद तिराहे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई। ज्वालापुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अंकित चैहान ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते गरीब की सब्जी से टमाटर भी गायब हो रहा है।

 

Congressmen turned red on the rising prices of tomatoes, protested against the central government
Congressmen turned red on the rising prices of tomatoes, protested against the central government

टमाटर के दाम सौ से डेढ सौ रूपए किलो तक पहुंच गए हैं। टमाटर महंगा होने से गरीब असहाय निर्धन परिवार के लोग चटनी भी नहीं खा पा रहे हैं। टमाटर समेत तमाम खाद्य पदार्थो के दाम आसमान छू रहे हैं। महिलाओं के लिए रसोई चलाना भी मुश्किल हो रहा है/

 

अंकित चौहान ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम पहले से ही बढ़े हुए हैं। खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी के चलते गरीबों की थाली से भोजन भी छीनने का काम किया जा रहा है। महंगाई से प्रत्येक वर्ग हताशा निराशा का सामना कर रहा है। अंकित चौहान ने कहा कि सरकार टमाटर समेत तमाम खाद्य पदार्थो के दाम नियंत्रित करे। रेखा गुप्ता ने कहा कि श्रमिक वर्ग की प्लेट से चटनी भी समाप्त करने का काम किया जा रहा है। गरीब टमाटर की चटनी से रोटी खाकर पेट भर लाता था। सब्जी, फल, मसाले, घी, तेल सब महंगे हो गए हैं।

 

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते गरीब परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। आसमान छू रही महंगाई के चलते गरीब परिवारों के सामने रोटी जुटाने का संकट पैदा हो गया है। टमाटर के दाम अत्यधिक बढ़ने से लोग टमाटर नहीं खरीद रहे हैं। जिससे सब्जी विक्रेताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही हैं।

 

प्रदर्शन करने वालों में रीता गुप्ता, बिंदेश गुप्ता, विजय पासवान, शंकर मिस्त्री, राकेश गुप्ता, विशाल, रामकुमार, अलका देवी, मीना देवी, आदित्य, राधिका, बरखा देवी, अनीता, सुमनलता, सायरा बानो आदि ने हाथों में टमाटर लेकर विरोध जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button