कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने मांगे वोट,हुआ जगह जगह स्वागत
चुनाव प्रचार थमने में महज एक दिन शेष है.. ऐसे में हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को अनुपमा रावत ने यहां के शेरपुर, भट्टीपुर, रानी माजरा, टीकमपुर समेत दर्जन भर गांवों में धुंआधार प्रचार किया। इस मौके पर उन्होंने कई क्षेत्रों में घर घर जा कर लोगों को कांग्रेस सरकार के फायदे बताए और भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद के काले कारनामों से अवगत कराया। कांग्रेस के घोषणा पत्र को अक्षरशः पालन करवाया जाएगा अनुपमा ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण की जनता ने उन्हें बेटी,बहन माना है और वे भी अपना बेटी,बहन धर्म निभाने की प्रतिज्ञा लेती हैं। अनुपमा रावत ने इस दौरान कई जगह जनसभा भी कीं और स्वामी यतीश्वरानंद से 10 सालों का हिसाब मांगा। इस मौके पर अनुपमा का कई जगह फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। प्रचार के दौरान अमर सिंह, अनुराग, रोहतास, वेदताल, नरेश, विनीत सैनी, मोनू, हनी, दीपक, नेपाल, मुकेश,राजू पाल, लक्ष्मण, विपिन, पंकज सैनी, दीपक सैनी, ऋषिपाल सैनी, नकली राम सैनी,कविता, सुनीता, नीलम, पारुल सैनी मौजूद रहे।