central ucc मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर बना है मसौदा
central ucc मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर तैयार हुए समान नागरिक संहिता के मसौदे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश भर में लागू किए जाने के बयान का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और मां मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने स्वागत किया है। श्रीमहंत ने समान नागरिक संहिता को देश के हर नागरिक के लिए जरूरी बताया है, उन्होंने कहा कि एक देश मे सभी के लिए एक ही कानून होना चाहिए।
यह भी पढे : kanwad mela 2023,भगवान भोलेनाथ का महीना है सावन: श्रीमहंत रविंद्र पुरी
central ucc उत्तराखंड सरकार द्वारा 30 जून को समान नागरिक संहिता(यूसीसी) का ड्राफ्ट तैयार किये जाने और उनके बाद केंद्र सरकार द्वारा अगले सत्र में इस को लाये जाने के फैसले का समर्थन करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने यूसीसी का स्वागत किया है और इसको देश के हर नागरिक के लिए आवश्यक बताया है, उन्होंने कहा कि एक देश मे अलग अलग कानून नही होने चाहिए सभी के लिए एक ही कानून होना चाहिए।
उनके अनुसार यूसीसी से देश के हर नागरिक को लाभ होगा चाहे वह हिन्दू , मुस्लिम, सिख या ईसाई ही क्यो ना हो। इस यूसीसी से हमारी मुस्लिम बहनों को भी न्याय मिलेगा जो अब तक पर्सनल लॉ के कारण दुःख झेल रही थी। उन्होंने कहा कि हम सभी देश वासियों को खुले मन से समान नागरिक संहिता का समर्थन करना चाहिए। central ucc