उत्तराखंडक्राइमराजनीतीहरिद्वार

भाजपा नेता ने आप नेता के ड्राइवर को पीटकर घायल किया, केस दर्ज जानिए


हरिद्वार। भाजपा नेता और आम आदमी पार्टी नेता की कार की टक्कर होने के बाद विवाद हो गया। आरोप है कि भाजपा नेता विष्णु अरोड़ा ने आप के जिला अध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ के ड्राइवर पर हमला कर दिया। मारपीट करते हुए चालक पर हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ और करणी भवन के स्वामी दीपक मिश्रा की कार से बीजेपी के कार्यकर्ताओं की कार की साइड लग गयी। जिस पर बीजेपी कार्यकर्ता विष्णु अरोडा ने मौके पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच शुरू कर दी। वाद विवाद बढ़ता देख दीपक मिश्रा द्वारा 30 हज़ार रुपये देकर मामला शांत करा दिया। परंतु कुछ देर बाद भाजपा नेता विष्णु अरोड़ा अपने तीन चार साथियो के साथ करणी धर्मशाला पहुँच गया और पुनः गाली गलौच करते हुए ड्राइवर के साथ मारपीट की। धर्मशाला के बाहर खड़ी दीपक मिश्रा की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसमें रखी नकदी निकाल के मौके से फरार हो गए।

आप जिलाध्यक्ष पूर्वांचल प्रकोष्ठ दीपक मिश्रा द्वारा पार्टी पदाधिकारियों को फ़ोन द्वारा सूचित किया गया। जिसपर जिला मीडिया सहप्रभारी अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, और जिला सलाहकार शिशुपाल सिंह नेगी ने ड्राइवर चन्द्र लोक पांडेय को जिला अस्पताल ले गए जहाँ उसका मेडिकल करवाया जिसपर ड्राइवर को 7 टाँके ओर गंभीर चोट की पुष्टि हुई जिसके बाद आप कार्यकर्ताओ द्वारा कोतवाली पहुँचकर लिखित तहरीर दी जिसपर देर रात पुलिस तहरीर लिख ली गयी। जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती ने कहा कि जब क्षतिपूर्ति की रकम देकर विवाद सुलझ गया था तो फिर ड्राइवर के साथ मारपीट का कोई मतलब नही था । कानून को हाथ मे लेने का अधिकार किसी को भी नही है । हम पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते है। मारपीट में जिस बीजेपी कार्यकर्ता का नाम सामने आ रहा है वह व्यक्ति दीपक मिश्रा से चुनावी रंजिश रखता है क्योंकि पहले दीपक मिश्रा बीजेपी के कार्यकर्ता रहे है कही न कही पूरा चुनाव प्रचार में आप पार्टी का साथ देना सत्ता पक्ष को बर्दाश्त नही हुआ इसलिए यह सोची रणनीति के तहत हमला किया गया हो क्योकि जिस गाड़ी से बीजेपी की गाड़ी में साइड लगी थी उसमें आप पार्टी का झंडा लगा था जो इन्हें बर्दास्त नही हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button