उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

बिग ब्रेकिंग:जर्स कन्ट्री से देह व्यापार में 5 दलाल गिरफ्तार,3 युवतियों को जिस्मफिरोशी के चंगुल से छुड़ाया


हरिद्वार।विगत कुछ दिनो से जूर्स कन्ट्री के फ्लेैट में कतिपय किरायेदारो द्वारा गैर कानूनी गतिविधियो की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा मुखवीर सक्रिय किये गये।

आज मुखबिर द्वारा बताया गया कि जर्स कन्ट्री फ्लैट नं0 515 में कुछ लडकियों को देह व्यापार के लिए लाया गया है।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर मय फोर्स के 02 दलालों के माध्यम से 03 बंगाली युवतियों से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कीमत तय कर रहे थे। जिस पर 05 पुरुषो को गिरफ्तार करते हुए तीनो युवतियों को जिस्म फिरोशी के चुंगल से छुडाया गया । गहनता से पूछताछ पर महिलाओ को गरीबी के कारण वेश्यावृत्ति हेतु लाना बताया गया। उक्त तीनों महिलाए वेस्ट बंगाल की निवासी है।

जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 621/22 धारा 370(क) 2 भादवि व 3/4/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त गण
1- शुभांकर दत्त पुत्र कन्हाई दत्त नि0 आर जेड ए 16/17 ओल्ड जनकपुरी उत्तमनगर दिल्ली उम्र 29 वर्ष
2- अरुण कुमार पुत्र राजकुमार नि0 श्यामनगर पिनकल घोषपाडज्ञ रोड थाना नोथा पाडा वेस्ट बंगाल उम्र 29 वर्ष।
3- अनुज कुमार पुत्र सुभाष नि0 ग्राम फतोआ कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष।
4- योगोश पुत्र धर्म सिंह नि0 नसीरपुर कलां बादशाहपुर थाना पथरी उम्र 28 वर्ष ।
5- अभिषेक पुत्र विष्णु नि0 शाहपुर टांडा मजादा थाना लस्कर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।

बरामदगी का विवरण
6200 रुपये ,
03 कन्डोम के पैकेट,
05 मोबाइल फोन,

पुलिस टीम
1- प्र0नि0 आर0 के0 सकलानी ,
2- व0उ0नि0 अंशुल अंग्रवाल ।
3- म0उ0नि0 संदीपा भण्डारी ।
4- का0 09 रोहित ।
5- का0 768 वीरेन्द्र ,
6- का0 320 विनोद
7- का0 861 संदीप कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button