हरिद्वार।सरकार के द्वारा डीजल के ऑटो व विक्रम पर रोक लगा दी गई है और सरकार ने नए सीएनजी परमिट देने का फैसला किया है जिसके चलते पूर्व से ऑटो विक्रम गाड़ी स्वचालित हो रही है जिसमें ऑटो चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा इसके चलते शासन से मांग करते हुए सभी ऑटो विक्रम चालकों ने सरकार से निवेदन किया है के ऑटो विक्रम के परमिट का सीएनजी में नवीनीकरण किया जाए उसके बाद नए परमिट जारी किए जाएं।
महासंघ अध्यक्ष सतनारायण शर्मा ने कहा कि नए सीएनजी ऑटो परमिट सरकार जारी कर रही है उन पर रोक लगाए व डीजल गाड़ियों के परमिट सीएनजी में परिवर्तन करें और सरकार ऑटो चालकों के साथ किसी भी तरह का अन्याय करती है तो महासंघ ऑटो विक्रम यूनियन हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।
महासंघ हरिद्वार यूनियन के महामंत्री नवीन तेश्वर ने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच ऑटो विक्रम चालकों की आर्थिक स्थिति गंभीर बनी हुई है और सरकार उन पर जो नए नियम कानून के द्वारा अत्याचार कर रही है उसको महा संघ यूनियन हरिद्वार बर्दाश्त नहीं करेगी।
बैठक में उपस्थित रहे महासंघ कोषाध्यक्ष कपिल विश्नोई महासंघ प्रवक्ता ललित बजरंगी रेलवे स्टेशन के अध्यक्ष रवि शर्मा जी ललतारा पुल यूनियन के अध्यक्ष सोमनाथ पोस्ट ऑफिस अध्यक्ष सुदेश रोड़ी बेलवाला अध्यक्ष जगदीश कनखल अध्यक्ष शिवम बिष्ट मुशीर बहादराबाद अध्यक्ष सूरज पेंटागन मॉल अध्यक्ष हरेंद्र रेलवे स्टेशन महामंत्री प्रिंस