मेला क्षेत्र में बिल्डरों के द्वारा किए जा रहे कब्जे की सूचना मिलने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने उज्जैन डीएम आशीष सिंह से मिले
हरिद्वार/उज्जैन। उज्जैन के मेला क्षेत्र में बिल्डरों के द्वारा किए जा रहे कब्जे की सूचना मिलने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी उज्जैन मेला क्षेत्र में पहुंचे और वहां के डीएम उज्जैन के डीएम आशीष सिंह से मिले। इसके साथ ही हाइकोर्ट में भी याचिका दाखिल की है कि मेला क्षेत्र में कोई भी कालोनी ना बनाई जाएगी। जिससे आने वाले समय में मेला क्षेत्र में जगह की समस्या पैदा हो।
महाकाल की नगरी उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर वर्ष 2028 में 9 अप्रैल से आई मई तक महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा। उज्जैन में महाकुंभ मेला काश्तकारों की जमीन पर आयोजित होता है। मगर मेला क्षेत्र में कुछ बिल्डर काश्तकारों की जमीन को खरीदकर वहां पर आवास विकास के माध्यम से कालोनियों को स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही मेला क्षेत्र की भी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
मेला क्षेत्र में बिल्डरों के द्वारा मेला क्षेत्र की जमीन पर भी कब्जा करने की सूचना मिलने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मां मनसा देेवी मंदिर के श्रीमहंत रविंद्रपुरी मंगलवार को उज्जैन पहुंचे और मेला क्षेत्र की जमीन का मुआयना किया। इसके बाद वह उज्जैन के डीएम आशीष सिंह उनके कार्यालय विक्रमादित्य भवन, कोठी पैलेस पहुंचे और डीएम को भी जमीन पर हो रहे कब्जे से अवगत कराया। वहीं मंगलवार को ही हाईकोर्ट में भी अपील दाखिल की। जिससे मेला क्षेत्र की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को रोकने की मांग की।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि मेला क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई स्थानीय प्रशासन व कोर्ट के माध्यम से करवाई जाएगी।