नर सेवा ही नारायण सेवा है: श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
प्रधानमंत्री के पीएमटीबीएमबीए अभियान के तहत 3 साल तक क्षय रोगियों को राशन देंगे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष
हरिद्वार। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने 100 क्षय रोगियों (टीबी मरीज) को गोद लिया है। तीन साल तक रविंद्रपुरी इन रोगियों को प्रोटीन वाली वस्तुओं के साथ राशन वितरित करेंगे।
सोमवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी स्थित चरण पादुका मंदिर परिसर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने 100 टीबी रोगियों को गोद लेने के बाद राशन की किट वितरित की है। राशन किट में आटा, दाल, चावल सहित कई प्रोटीन की वस्तुएं मौजूद हैं। इस अवसर पर श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) बेहद ही सराहनीय है उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है प्रधानमंत्री की इस अभियान के तहत उन्होंने 100 टीबी मरीजों को गोद लिया है, जिन्हें 3 साल तक राशन वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। जिससे 2025 तक देश टीबी रोग मुफ्त हो।कार्यक्रम के दौरान डॉ राजेश कुमार सिंह,क्षय रोग अधिकारी हरिद्वार,मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा,बिंदु गिरि,भोला शर्मा, एस एम जे एन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा मौजूद रहे।