अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार

समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे श्रीमहंत रविंद्रपुरी: कर्नल कोठियाल



अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से मिले भाजपा नेता अजय कोठियाल

हरिद्वार। भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने उन्हें मनसा मैया की चुनरी ओढ़ाकर और मां गंगा की मूर्ति भेंटकर आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कई विषयों को लेकर श्रीमहंत से वार्ता की।


इस अवसर पर भाजपा नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि संतों का हृदय निर्मल होता है। संतों की शरण में आने से मन को असीम शांति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्रीमहंत रविंद्रपुरी जनसेवा के काम भी लगातार करते रहते हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने राशन की मदद करने के साथ ही आमजन के लिए राहत सामग्री बांटने का काम किया। जिस समय कोविड महामारी में हर कोई घर में था। उस समय श्रीमहंत रविद्र पुरी ने सभी के लिए अपने द्वार खोल दिए थे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सनातन धर्म की मजबूती और प्रचार प्रसार के साथ ही सनातन की रक्षा के लिए अखिल भारतीय सनातन परिषद का गठन कर सराहनीय कार्य किया है।


अजय कोठियाल ने कहा कि सनातन युगो युगो से चला आ रहा है। इसे न तो कोई मिटा पाया है और न ही कोई मिटा सकेगा। अब अखिल भारतीय सनातन परिषद ने सनातन को लेकर जो बीड़ा उठाया है उसके बेहतर परिणाम साबित होंगे।
अजय कोठियाल ने कहा कि संत होते हैं, संत की सोच लेकर चलता है। हमारा समाज को और कैसे मजबूत बनाया जाए। सनातन की असली परिभाषा क्या है। उन्होंने कहा कि सामने आया है कि करीब 750 हिंदू बच्चे देवभूमि में बने मदरसों में पढ़ रहे हैं, जो की एक चिंता का विषय है। आखिर क्या कारण है कि वह अपने धर्म को छोड़कर दूसरे मजहब के मदरसों में पढ़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। अगर बच्चे गरीब हैं तो उनके लिए हर संभव मदद के प्रयास किए जाएंगे।महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि,महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरि,पुरषोत्तम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button