युवाओं को स्वस्थ रखने के लिए खेल जरूरी: श्रीमहंत रविंद्र पुरी
https://youtu.be/CD5zR3r14nc?si=t3Pdouz44_fWD92y
: जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने किया शुभारंभ
हरिद्वार: ज्वालापुर स्थित एसके अकादमी में जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्रीमहंत ने आयोजन के लिए समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश और रुड़की के खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे हैं। चार दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अंडर 11 अंडर 14 अंडर 17 अंडर 19 और मास्टर कैटेगरी के मैच खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक रूप से परिश्रम करना जरूरी है और खेल से बेहतर इसका कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से युवाओं में छिपी प्रतिभाएं निकाल कर बाहर आती है। आज उत्तराखंड और केंद्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही हैं। ओलंपिक खेलों की तैयारी करने के लिए भी बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसका परिणाम यह है कि अंतर्राष्ट्रीय खेलों में लगातार भारत के खिलाड़ियों का दबदबा कायम हो रहा है।
आयोजन समिति की ओर से सुमन कुमार, पुष्पेंद्र जोशी करण, नीतीश कुमार, हेमलता, अभिनव आदि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
समाजसेवी डॉक्टर विशाल गर्ग ने कहा कि खेलों का यह आयोजन हरिद्वार में बैडमिंटन की प्रतिभाओं को तरसते में मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में विश्वास सक्सेना प्रमुख समाजसेवी टीएस पंचपाल, राजीव बजाज, शिवांश बजाज,
अमित अग्रवालअग्रवाल आदि शामिल रहे