उत्तराखंडहरिद्वार

अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने ली अधिकारियों की बैठक

हरिद्वार।मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार के अभियान “DRUGS FREE DEVBHOOMI BY 2025” की कार्ययोजना को लेकर ADG (L/O) वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में C.C.R भवन में जनपद हरिद्वार के पुलिस ऑफिसर्स को नशा मुक्त राज्य/जनपद बनाए जाने हेतु NDPS ACT समेत कानून में आ रहे नए बदलाव एवं समाज में बढ़ रहे इसके प्रभाव एवं पुलिस द्वारा इसको प्रभावी तरीके से रोकने व सप्लाई चेन को ब्रेक करने आदि को लेकर बैठक ली जा रही है।


बैठक में DIG गढ़वाल रेंज, DIG/SSP हरिद्वार समेत अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button