बैठक कर तीनों महंतों का किया बहिष्कार,पढ़िए पूरी खबर

हरिद्वार के कनखल स्थित बड़ा उदासीन अखाड़े में अखाड़े की पश्चिम पंगत, पद्वत बालू हसना साहिब के संत, श्रीमहंत,और निर्वाण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संतो ने तीनों महंत महेश्वरदास,दुर्गादास,और द्वेतानंद द्वारा महंत रघु मुनि महाराज और कोठारी महंत दामोदरदास सहित अन्य संत पर की गई एकतरफा और असंवैधानिक कार्रवाई को गलत बताते हुए उसे रद्द किया। तीनों महंतो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, बैठक में पश्चिम पंगत के संतो ने यह भी प्रस्ताव पास किया है कि उनकी पंगत के मुख्य महंत रघु मुनि महाराज थे, हैं और आगे भी बने रहेंगे। इसके साथ ही तीनों महंतो का बहिष्कार किया गया है। बैठक में संतों ने यह भी प्रस्ताव पास किया है कि तीनों महंतो ने जो असंवैधानिक कार्य किया है जब तक वह उसे वापस नहीं लेते हैं तब तक तीनों महंतों का बहिष्कार रहेगा और तीनों महंतो से कोई संबंध नहीं रखा जाएगा ।संतो ने यह भी स्पष्ट किया है कि अन्य तीनों पंगत से उनके संबंध पहले की तरह ही रहेंगे, चारों पंगत एक हैं। बैठक में मौजूद संत श्री महंत, निर्वाण और भेख ने तीनों महंतो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है।