हरिद्वार/संदीप शर्मा
Haridwar news अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में मां मनसा देवी की पूजा अर्चना करने से भक्त के सभी मनोरथ पूरे हो जाते हैं। प्रथम नवरात्र पर भक्तों को संबोधित करते हुए वर्ष में दो बार आने वाले नवरात्र आत्मवलोकन व शक्ति की आराधना का सबसे उत्तम अवसर है। सभी को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और नौ दिनों तक सात्विक जीवन व्यतीत करते हुए पूर्ण विधि विधान से मां भगवती की आराधना करनी चाहिए। नौ दिनों तक मां भगवती के निमित्त व्रत रखकर प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। इससे प्रसन्न होकर देवी दुर्गा भक्त का कल्याण करती है।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अत्यन्त करूणमयी व कल्याणकारी मां भगवती सदैव अपने भक्तों का कल्याण करती है। मां भगवती सच्चे हृदय से की गयी भक्त की पुकार अवश्य सुनती हैं और उसके कष्टों का दूर करती है। मां की कृपा प्राप्त करने के सभी को नौ दिनों तक उनकी आराधना पूजा अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में प्रतिदिन मां मनसा देवी के दर्शन व पूजन करने से भक्त को विशेष पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है। बताया कि नवरात्रों में दर्शन व पूजन के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मां मनसा देवी मंदिर पर ट्रस्ट की और से विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने बताया कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की और से श्रद्धालु माता बहनो के लिए व्रत का सामान सहित सभी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।