उत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar news हरकी पैडी स्नान घाट से पर्यटक का बैग चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

 

 

चोरी किया गया बैग, मोबाइल, नकदी, घडी, कपडे किये गये बरामद 

भीड़ भाड़ वाले इलाको में देता है चोरी की घटनाओं को अंजाम 

 

कोतवाली नगर

Haridwar news वादी मुकदमा श्री सुभाष चंद पुत्र सरदारा निवासी- रोहतक हरियाणा द्वारा दिनांक-16.09.2023 को कोतवाली नगर हरिद्वार में हरकी पैडी स्नानघाट से पिठ्ठू बैग जिसमें 01 मोबाईल फोन, पर्स, कपडे , आधार कार्ड व घडी अ़ज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में अभियान पंजीकृत कराया गया था।

 

घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 17.09.23 को अभि० मंजीत सिंह को वादी मुकदमा के चोरी किये गये बैग, मोबाइल, रियलमी टच स्क्रीन, पर्स नकदी 1000 रूपये व आधारकार्ड, घडी बरामद की गयी।

 

*नाम पता अभियुक्त*

01.मंजीत सिंह पुत्र ओमवीर सिंह निवासी-शिव बस्ती कालोनी झज्जर हरियाणा।

 

*बरामदगी का विवरण*

01. बैग 01

02. मोबाईल रियलमी , (अनुमानित कीमत 30 हजार)

03. पर्स 01

04. नकदी 1000 रूपये 05. आधारकार्ड

06. रिस्ट वाच 01

07. कपडे

 

*पुलिस टीम*

01.उ०नि० अंकुर शर्मा – चौकी प्रभारी हरकीपैडी

02. हे०का० संजयपाल

03. कानि० भूपेन्द्र गिरि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button